आपने हमेशा दो चेहरों वाले लोगो के बारे में सुना है जिनका एक चेहरा दिखावे के लिए होता है और दूसरा चेहरा होता है शैतान का । लेकिन आज हम आपको सच में दो चेहरे वाले इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं । इस इंसान का नाम है एड्वर्ड मॉर्ड्रेक, एड्वर्ड मॉर्ड्रेक के खोपड़ी के पिछले भाग में एक अतिरिकत चेहरा है, लोग उसे दो चेहरों वाला बुलाकर चिढ़ाते है। एड्वर्ड मॉर्ड्रेक का सिर के पिछले भाग वाला चेहरा ना ही कुछ ख़ाता अथवा पीता है , मगर वो एड्वर्ड मॉर्ड्रेक के असली चेहरे के रोने के साथ रोता और एड्वर्ड मॉर्ड्रेक के असली चेहरे के हस्ने पर साथ हस्ता है ।
0 Comments
Post a Comment