क्या आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो बोरिंग लग रही है ? अगर हा तो अब आप अपनी फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर को अपनी वीडियो या GIF (एनिमेटेड फोटोज) के साथ बदल सकते हैं। फेसबुक ने अपने जुसर्स को एक ख़ास फीचर दिया जिस से अब  अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह अपनी वीडियो या एनिमेटेड फोटोज लगा सकते हैं।  वीडियो या GIF की लम्बाई अधिकतम 7 सेकण्ड्स तक ही होनी चाहिए। फिलहाल आप इस फीचर को फेसबुक की एप्प के साथ ही यूज़ कर सकते हैं। इस फीचर को लाइव देखने के लिए निचे कुझ सेलिब्रिटीज के लिंक दिए फगए हैं जो यह फीचर यूज़  कर रहें हैं।

https://www.facebook.com/DeepikaPadukone/


फेसबुक पर अपनी वीडियो या GIF फोटो कैसे लगाएं ? 


1.  सबसे फेसबुक एप्प खोलें और लोगिन करें निचे दी गयी फोटो के अनुसार क्लिक करें



2. अपनी प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें



3. निचे दिखाई गयी फोटो के अनुसार एडिट (Edit ) पर क्लिक करें



4. अब Upload Photo or Video पर क्लिक करें।

अब आप अपनी मोबाइल की गैलरी से अपनी वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं। सेल्क्ट करने के बाद आप वीडियो को 7 सेकण्ड्स की timeline के साथ कट कर सकते हैं।  अगर आप की फेसबुक में Upload Photo or Video ऑप्शन नहीं आ रहा तो आपको कुछ दिन इंतज़ार करना होगा क्यूंकि फेसबुक ने अभी यह फीचर सभी लोगो को नहीं दिया। फेसबुक के अनुसार कुछ दिनों के अंदर यह फीचर सभी को दे दिया जायेगा।